स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल छुईखदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सेजेस विद्यालय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल भरवाया संकल्प पत्र

खैरागढ़, 30 मार्च 2024//

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल छुईखदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली एवं मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेजस विद्यालय के परीक्षा परिणाम प्राप्त करने आए पालकों से उन्हीं के बच्चों द्वारा 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने की अपील के साथ संकल्प पत्र भरवाया गया। साथ ही सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो नारे के साथ छुईखदान नगर में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल एवं जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, सहायक नोडल स्वीप केके वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डड़सेना, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य हिरांतक द्विवेदी एवं विद्यालय के पालक के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।