नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का किया गया उपचार

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का किया गया उपचारAP न्यूज़ लोरमी :: आयुष संचालनालय राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना आयुष ग्राम योजना अंतर्गत जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशन में आयुष ग्राम सेमरसल में पदस्थ डॉ संदीप कुमार श्रीवास द्वारा मासिक शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खेकतरा में किया गया।
जिसमें ग्रामवासियों को डायरिया, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव आई ई सी के माध्यम से, आयुर्वेद अनुसार दिनचर्या पालन, स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे तुलसी, नीम, गिलोय, मुनगा, करेला इत्यादि औषधीय प्रयोग की जानकारी प्रदान किया गया। शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई एवं रोगानुसार औषधि प्रदान किया गया। शिविर में 110 मरीज का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर को सफल बनाने में देवरहट फार्मासिस्ट विनोद तंबोली, कोदवामहंत फार्मासिस्ट अश्वनी दिवाकर, औषधालय सेवक असरफ खान, पीटीएस हाथीराम यादव का योगदान रहा।