नगरीय निकाय—त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: प्रेक्षक मनिवासगन एस ने नाम निर्देशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बसंल और डीएफओ आलोक तिवारी भी मौजूद रहें

खैरागढ़, 28 जनवरी 2025//
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024—25 के संचालन के प्रेक्षण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के महाप्रबंधक श्री मनिवासगन एस (आईएफएस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक मनिवासगन एस ने मंगलवार को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए बनाए गए नाम निर्देशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी भी मौजूद रहें। सर्वप्रथम प्रेक्षक ने जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 08 में स्थापित रिटर्निंग आफिसर कक्ष का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला कार्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूप का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
प्रेक्षक श्री मनिवासगन एस ने नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई के लिए सम्बंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु स्थाापत केंद्र के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद सदस्य के लिए छुईखदान तहसील कार्यालय में स्थापित रिटर्निंग आफिसर कक्ष का भी मुआयना किया। इस दौरान नाम निर्देशन पत्र हेतु चल रही प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नगर पंचायत छुईखदान, नगर पंचायत गंडई और जनपद पंचायत छुईखदान के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों से चर्चा कर चुनाव संबंधित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं, नाम निर्देशन पंजी, नाम निर्देशन पत्र प्रारूप, मतदाता सूची प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु बनाए गए काउंटरों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ (राजस्व) टंकेश्चर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान (राजस्व) सुश्री रेणुका रात्रे मौजूद सहित निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
………………………………..