ग्रामीणों की अनोखी पहल, शराब नहीं बेचने और न ही पीने देने की ली सामूहिक शपथ


बोड़ला। गांव को शराब मुक्त कर लोगों को नशे की आदत से छुटकारा दिलाने के लिए ग्राम रानीदहरा के समस्त ग्रामीणों ने सर्वसहमति से शराब बंदी का प्रण लिया है। गांधी जयंती के दिन रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।गांव में आयोजित बैठक में निर्णय किया गया है कि गांव में शराब बेचने और पिलाने वाले पर गांव कार्रवाई करेगा। अगर कोई व्यक्ति नियमों का उलंघन करता है तो उसे अर्थ दंड से दंडित किया जाएगा। गांव में आयोजित चौपाल में एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने हाथ खड़े कर शराब न पीने की शपथ ली है।
शराब मुक्त होगा गांवः
गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को रानीदहरा के ग्रामीणों ने गांव को स्वच्छ व सुंदर वातावरण देने के अलावा नशे की लत से दूर रखने के लिए सहमति बनाई। लोगों की सहमति के बाद सभी ने शराब से दूर रहने की शपथ ली। और निर्णय लिए गया की जो भी व्यक्ति गांव में शराब पीकर आए या दूसरों को शराब पिलाने के लिए आतुर करे ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांव के उपसरपंच नरेन्द्र धुर्वे ने बताया कि गांव में शराब बनये जाने पर किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में विभिन्न बाधाएं आते रहते थे। जल प्रपात पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सवित टेकम के द्वारा युवाओं को आगे रख कर एवं गांव के बुजुर्ग एवं महिला को लेकर गांव में शराब बंदी को लेकर रैली निकाला गया और शराब नहीं पीने और नही शराब पिलाने की शपथ लिया गया जिसमें पूरे गांव के द्वारा सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।