नवोदय में चयन पश्चात एक मुलाकात चांदनी मंडावी से


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहती है चांदनी
बचपन से पेंटिंग में रुचि रखती है चांदनी
राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने घर पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दिया
छुईखदान – शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा संकुल केन्द्र पैलीमेटा विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ की छात्रा कुमारी चांदनी मंडावी पिता नरेश मंडावी माता प्रमिला मंडावी से मुलाकात किया और उनसे जानने का प्रयास किया कि आगे पढ़ लिखकर वह क्या बनना चाहती है तब बताया कि वह पढ़ लिखकर इंजीनियर बनना चाहती है किसी चीज में रुचि रखते हैं तो बताया कि पेंटिंग करने में।आपकी इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहती है तो बताया की स्वयं की मेहनत के साथ मेरे माता पिता गुरुजनों और मेरे कोचिंग सेंटर के गुरुजनों का मार्गदर्शन रहा है।पढ़ने लिखने में बोरिंग लगता है या अच्छा तो बताया पढ़ना लिखना अच्छा लगता है पढ़ कर क्या बनेंगे तो बताया इंजीनियर बनना चाहती है अंतिम प्रश्न किया पढ़ाई के सिवाय और क्या करना अच्छा लगता है तो पेंटिंग बताया।उनके पिता जी बात किया तो बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रहा है आप सभी लोग कभी भी बेटी और बेटा में फर्क न करे दोनों के लिए समान दृष्टिकोण रखे। उनकी माता से पूछा आप कितनी पढ़ी लिखी है तब बताई मै नहीं पढ़ी हूं आज मेरी बेटी ने हमारे परिवार का नाम रोशन कर दिया।आज घर पहुंच कर आपके सर मैडम जनप्रतिनिधिगण बधाई दे रहे हैं तब कैसे लग रहा है बोली बहुत अच्छा लग रहा है।आज उनके पूर्व शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन राज्य पाल शिक्षक सम्मान सम्मानित तुलेश्वर कुमार सेन ने घर पहुंच कर बधाई और शुभकामनाएं दिए।