ChhattisgarhINDIAखास-खबर

केसीजी पुलिस के समर्थ अभियान के तहत नशे के विरुद्ध लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही



AP NEWS आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर & जिला ब्यूरो चीफ KCG

समर्थ अभियान के चलते अपराधियों में दिख रहा भय

🎯 01 जुलाई से अब तक समर्थ अभियान के तहत आबकारी एक्ट के 35 प्रकरणों मे 35 आरोपी गिरफ्तार

🎯 परिणामस्वरूप अपराधों मे लगातार कमी

पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवम अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, गंडई लालचंद मोहले के मार्ग- दर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान *समर्थ* चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य मे अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के संबंध मे जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत 01 जुलाई 2024 से अब तक थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा 34{2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 01 प्रकरण एवं 36(सी ) के 03 प्रकरण, थाना गंडई पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 5 प्रकरण एवं 36 (सी ) के 02 प्रकरण, थाना छुईखदान पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 06 प्रकरण, 36 (सी ) के 02 प्रकरण, 36(च ) के 03 प्रकरण, थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा 34(1) के 04 प्रकरण, 36 (च ) के 02 प्रकरण, थाना गातापार पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण, इसी प्रकार चौकी जाल बांधा पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 02 प्रकरण दर्ज किया गया है l समस्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में थाना प्रभारी एवम साइबर सेल केसीजी का विशेष योगदान रहा l

समर्थ अभियान के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page