थाना गातापार जिला – केसीजी
अलग-अलग समाज के मुखिया, सरपंच, पंच एवं हाई स्कूल के प्राचार्या एवं शिक्षक/छात्र छात्राए हुए शामिल
🎯 ई-एफआईआर तथा जीरो एफआईआर के बारे मे दी गयी जानकारी
देश में आज दिनांक 01.07.2024 से नया कानून भारतीय न्याय संहिता,
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होने के उपलक्ष्य में थाना गातापार में पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनादंगांव दीपक झा महोदय नेतृत्व में नया कानून उत्सव मनाया गया जिसमें अलग-अलग समाज के मुखिया, सरपंच, पंच एवं हाई स्कूल के प्राचार्या एवं शिक्षक/छात्र छात्राए हुए शामिल।
पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा नये कानून में दण्ड के बजाय न्याय पर आधारित है तथा पीडित व्यक्ति को न्याय मिलना सुनिश्चित है। नया कानून प्रौघोगिकी के उपयोग को बढावा देता है तथा ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर का प्रावधान किया गया, आडियों विडियो के माध्यम से पीडित को बयान रिकार्डिंग करने का अधिकार देता है नये कानून के तहत देश में कही भी एफआईआर करने का प्रावधान है तथा तालाशी एवं जप्ती में विडियो ग्राफी की प्रकिया अपनायी जायेगी। उन्होने अपराध में फॉरेसिक टिम के महत्व के बार में बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के द्वारा नये कानून के तहत महिलाओ एवं बच्चो के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए 37 धारा शामिल है तथा महिलाओं एवं बच्चो के विरूद्व घटित होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
गोडवाना समाज के जिलाध्यक्ष संतराम छेदैया, शासकीय हाई स्कूल गातापार की प्रचार्या डॉ0 ममता अंग्रवाल, अधिवक्ता वीरसिंग वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को नये कानून लागू होने की बधाई एवं शुभकामनाऍ दिया गया।
नया कानून उत्सव में बडी संख्या में क्षेत्र के सरपंच, पंच, आदिवासी समाज के प्रतिनिधी उपस्थित रहे प्रमुख रूप से राजकुमार मंडावी ग्राम सांकरी, सरपंच ओमबती यादव ग्राम ईटार, उप सरपंच शेखर जोशी ग्राम ईटार, देवकी धुर्वे सरंपच चंगुर्दा, कमलेश वर्मा सरंपच गाडाघाट, केशर सिंह कोर्राम सरपंच अचानकपुर नवागांव, कृष्णा वर्मा सरंपच टेमरी, मन्नू लाल वर्मा सरंपच बैगाटोला, सोना बाई कंवर, अग्नी बाई कंवर पंच सिवनी एवं नागरिक तथा कोटवार उपस्थित रहें। कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामिणो एवं छात्र छात्राओं का आभार प्रदर्शन रक्षित निरीक्षक के देव राजू ने किया कार्यशाला का संचालन सहायक उपनिरीक्षक रोहित रजक द्वारा किया गया राष्ट्रगान के पश्चात कार्यशाला का समापन किया गया इसी तरह जिले के समस्त थानों में नया कानून उत्सव दिवस 1 जुलाई को मनाया गया