ChhattisgarhKabirdham

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का हुआ भव्य आयोजन

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का हुआ भव्य आयोजन



कबीरधाम जिले के दो शिक्षकों का हुआ सम्मान

पण्डरिया- नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है, इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25  का आयोजन 29 मई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एस.सी. ई.आर.टी. मे आयोजित हुआ. जिसमे पूरे छ्त्तीसगढ़ से 155 शिक्षक/शिक्षिकाओ का सम्मान हुआ।

इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे जे.पी. रथ अपर संचालक एससीईआरटी, डाँ बी. रघु सहायक संचालक एससीईआरटी, बी. एल. दिवांगन डाईट प्राचार्य, डां. एस. के. जैन डाईट रायपुर, के.के साहू डाईट रायपुर, समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थति रहे।

इस भव्य कार्यक्रम में कबीरधाम जिला से बसंत कुमार डोरे को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में सतत सहयोग के लिए एडमिन टीम के सदस्य शिवकुमार बंजारे प्रधान पाठक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अन्य राज्यों के शिक्षकों को डाक पते पर पुरूस्कार सामग्री पोस्ट की जायेगी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला एडमिन टीम से शिवकुमार बंजारे,भरत कुमार डोरे, गुनाराम चंदेल का सतत् सहयोग प्राप्त हुआ।
इस समूह से जुड़े सभी टीम मेंबर शासकीय विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक हैं जो सरकारी विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए आपस मे जुड़कर अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। ये 2017 से लगातार प्रयासरत हैं एवं पिछले 4 वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की पूरी योजना, क्रियान्वयन, संचालन एवं समस्त व्यय इन शिक्षकों द्वारा ही किया जाता रहा है।

कई चरणों में हुआ अवार्ड के लिए चयन :  समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 2024 में होना था पर स्थानीय चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था। इसमें कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया। पूरे देश से 700+ से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं.  जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024-25  से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page