World
Tribute to Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी से लोग करते थे इतना प्यार, श्रद्धांजलि के लिए पांच मील तक लंबी कतार

Tribute to Elizabeth II:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद शोकाकुल जनता की मीलों लंबी कतार देखकर ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को और लोगों को कतार में शामिल होने से रोक दिया। सरकार ने यह कदम महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनके भाई बहन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर हॉल में पहुंचने से कुछ घंटे पहले उठाया।