राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान एवं कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान एवं कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान।
कवर्धा, 04 सितम्बर 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पोषण अभियान में व्यवहार परिवर्तन एवं संप्रेषण को एक प्रमुख घटक रखा गया है। इस वर्ष भी सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में 3 सितम्बर 2021 थीम अनुसार पोषण वाटिका के निर्माण के लिए वृक्षारोपण, कोविड-19 टीका करण संबंधी जागरूकता अभियान, शिशु संरक्षण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन डोर टू डोर जाकर लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया। गर्भवती माताओं को टीकाकरण संबंधी जागरूक किया गया। रंगोली के माध्यम से योजना के बारें में जानकारी दी गई, पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपलब्ध सामुदायिक स्थानों पर पोषण वाटिका विकसित करने के लिए कबीरधाम जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण वाटिका का महत्व, रेखांकन एवं फसल चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि महिलाएं खाली समय में अपने घर की खाली जमीन पर पोषण वाटिका लगाकर अपने परिवार के लिए साल भर की सब्जी एवं फल की आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है। इससे कुपोषण मिटाने को भी बल मिलेगा एवं वृक्षारोपण गतिविधि का आयोजन मे बताया गया कि, ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध औ ताजी बनती है। जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीन का उत्पादन होगा औ अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। सेक्टर रवेली पर्यवेक्षक श्रीमती अल्का बर्वे के द्वारा बताया गया कि तीसरे दिन की थीम कोविड टीकाकरण जागरूकता प्रसार कार्यक्रम का आयोजन अंतर्गत नारा लेखन और रंगोली के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के लिए गाँव के लोगों में जागरुकता लाया गया, साथ ही गृहभेट व रंगोली के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को जानकारी दी गई।