सीसी रोड़ बन जाने से आवागमन होगा सुगम-ऋषि कुमार शर्मा


सीसी रोड़ बन जाने से आवागमन होगा सुगम-ऋषि कुमार शर्मा
नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने अयोध्या धाम कालोनी में सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड क्रं. 01 अयोध्या धाम कालोनी में पहुंचकर सीसी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन किया। वार्डवासियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद कवर्धा को मिले पुरस्कार के लिए भी नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड क्रं. 01 अयोध्या धाम कालोनी के निवासियों की मांग पर सीसी रोड़ निर्माण की स्वीकृति देते हुए भूमिपूजन किया। नपाध्यक्ष ने भूमिपूजन कर वार्डवासियों सीसी रोड निर्माण के लिए बधाई दिया। उन्होनें कहा कि वार्डवासियों की मांग पर सीसी रोड़ की स्वीकृति दिया गया है जिसका आज भूमिपूजन कर दिया गया। कच्ची मार्ग होने के कारण वहां निवासरत परिवारों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था अब जल्द ही रोड़ बन जाने से आवागमन सुगम होगा।

वार्डवासियों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत
वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा का वार्ड पहुंचते ही फूल मालाओं से स्वागत किया। दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर चार राज्यों के 123 निकायों में नगर पालिका कवर्धा को प्रथम स्वच्छता अवार्ड व स्टार रेटिंग परीक्षा में थ्री स्टार मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा वार्ड क्रं. 01 अयोध्या धाम कालोनी पहुंचे तो वार्डवासियों ने इस उपलब्धि के लिए फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया। नपाध्यक्ष ने सम्मान के लिए वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अयोध्या धाम कालोनी निवासी चंद्रिका चंद्रवंशी, बद्री चंद्रवंशी, दिनेश गुप्ता, सियाराम चंद्रवंशी, रवि पांडेय देवेन्द्र साहू ,देवेंद्र पाण्डेय, गोविंद चंद्रवंशी, नारद चंद्रवंशी, गोरेलाल शुक्ला ,जितेंद्र मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, रोहित बिसेन, संजय पटेल, दिलीप चंद्रवंशी, दानी वर्मा, रितेश गुप्ता, आशुतोष, राहुल परमार, भेखज बावा, मन्नू चंदेल, शेर सिंह चंद्रवंशी बड़ी संख्या मोहल्लेवासी व उप अभियंता अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित थे।