विभागीय कार्ययोजनाओं में गति लाने के लिए विकास खण्ड -छुईखदान के समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों का बैठक आयोजित किया गया।




दिनांक 18/04/2024 विभागीय कार्ययोजनाओं में गति लाने के लिए विकास खण्ड -छुईखदान के समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों का बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र डड़सेना के उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद विद्यालय छुईखदान के सभा हाल में संपन्न हुआ। बैठक में सर्व प्रथम सीजी स्कूल में कर्मचारियों के जानकारी संबंधित डाटा एंट्री की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रेरणा कार्यक्रम के तहत हाई हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों की अधिक से अधिक पंजीयन, कराकर पाठ्यसहगामी क्रिया कलाप पर उसकी प्रतीभा को आगे ले जाने का निर्देश देते हुए वर्तमान स्थिति की समीक्षा किया गया। आगामी सत्र में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत पोषण आहार प्राप्त कर रहे बच्चों को समुदाय द्वारा न्योता भोजन कराकर समुदाय को स्कूल से जोड़ने की क्रिया को बल प्रदान करने कहा गया।इसके लिए इच्छुक न्योता कराने वाले दानदाताओं को ग्राम स्तर से ब्लाक जिला तक चिन्हित करने के लिए कहा गया ताकि आगामी सत्र में बच्चे व दानदाताओं को उचित अवसर मिल सके। कर्मचारियों की सेवा से जुड़े विभिन्न समस्याओं को सही समय में हल कराने का आश्वासन दिया गया। उच्च कार्यालय को समय पर सूचना देना और पूरी अमला का टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया गया।