KabirdhamViralखास-खबर

कुकदुर मंडल अंतर्गत वनांचल ग्राम चिंयाडांड़ के होली मिलन समारोह में विधायक श्रीमती भावना बोहरा पहुंची हजारों की संख्या में लोगों को किया संबोधित



कुई-कुकदुर – आज वनांचल क्षेत्र कुकदूर मंडल अंतर्गत ग्राम चियाडांड में आयोजित होली मिलन समारोह में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा शामिल हुई।
चिंयाडांड़ नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे का निवास ग्राम है। पंडरिया के लोकप्रिय विधायक के आगमन पर बैगा नृत्य से स्वागत आगवानी किया गया। कुंडा, पंडरिया, दुल्लापुर,कुकदुर मंडल से भी बड़ी संख्या में मंडल अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता ग्रामवासी महिला,पुरूष, बच्चे, बुजुर्गों की हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। होली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों, भाजपा के पदाधिकारी  कूकदूर मण्डल अध्यक्ष  बसंत वाटिया और जिला पंचायत सदस्य दीपा धुर्वे , उत्तम मर्सकोले,चंद्रकुमार सोनी,रविश ठाकुर,रतिराम भट्ट, कृष्णा कुंभकार,संतोष श्रीवास , बहादुर सोनी द्वारिका विश्वकर्मा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दशरथ कुम्भकार,उपाध्यक्ष यशवंत श्रीवास , रोहित परस्ते ,कृष्ण , भागसिंह मरावी ,भगऊ धुर्वे , मोहित मरावी,सहित बड़ी संख्या में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासी को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और पंडरिया विधानसभा में डबल इंजन भाजपा सरकार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
समारोह के अंत उन्होंने क्षेत्रवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों एवं वरिष्ठजनों द्वारा आत्मीय स्वागत व आतिथ्य सत्कार के लिए मैं समस्तजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>