पीएम किसान योजना में छत्तीसगढ़ का ये जिला पहले स्थान पर

पीएम किसान योजना में छत्तीसगढ़ का ये जिला पहले स्थान पर
AP न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पूरे प्रदेश में अग्रणी बनकर उभरा है. योजना की 19वीं किश्त में जिले के 1,34,269 किसानों को 31.38 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है. यह उपलब्धि जिले के कृषक परिवारों के लिए आर्थिक राहत तो है ही, साथ ही यह इस बात का प्रमाण भी है कि प्रशासनिक स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से कैसे जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचाया जा सकता है.
क्या है पीएम किसान योजना : इस योजना के तहत योग्य भूमिधारक किसानों को वर्ष में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. जिसे तीन किश्तों (2-2 हजार रुपये) में सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके खातों में भेजा जाता है. यह राशि किसानों को खेती-किसानी के छोटे-मोटे खर्चों में मदद के लिए दी जाती है.
कलेक्टर दीपक सोनी की पहल बनी मिसाल: जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन का श्रेय कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीएम किसान सैचुरेशन कैम्पेन और सुशासन तिहार समाधान शिविरों को जाता है. इन माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को योजना की जानकारी देने, पंजीयन, ई-केवायसी, आधार लिंकिंग, बैंक डीबीटी सक्रिय करने जैसी प्रक्रियाओं में सहायता दी जा रही है.
कलेक्टर के निर्देश पर विकासखंड कार्यालयों और मैदानी अधिकारियों की टीमों ने गांव-गांव जाकर किसानों को समझाया कि यदि उनका खाता डीबीटी से लिंक नहीं है, तो वे अपने बैंक जाकर इसे सक्रिय करवाएं, या फिर पोस्ट ऑफिस में नया डीबीटी खाता खुलवाएं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हम हर पात्र किसान तक आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जिले में योजना के सतत प्रचार-प्रसार, समाधान शिविरों और सैचुरेशन कैम्पेन के माध्यम से किसानों को योजना से जोड़ने का कार्य तेजी से हुआ है. हम चाहते हैं कि कोई भी पात्र किसान इस लाभ से वंचित न रहे. किसानों को डिजिटल रूप से जागरूक कर, डीबीटी सक्रियता और दस्तावेजी प्रक्रिया में हर संभव मदद दी जा रही है.-दीपक सोनी, कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा
पंजीयन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज: उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं भूमिधारी कृषक परिवारों को मिलेगा, जिनके नाम पर कृषि भूमि है और जो उसमें खेती करते हैं.योजना का लाभ परिवार से केवल एक सदस्य को मिल सकता है.
पीएम किसान योजना पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज:
पीएम किसान स्वघोषणा पत्र,आधार कार्ड,राशन कार्ड,बी-1 व ऋण पुस्तिका की छाया प्रति,आधार लिंक मोबाइल नंबर,डीबीटी सक्रिय बैंक पासबुक की कॉपी
किसान PM-KISAN पोर्टल के माध्यम से खुद या सीएससी केंद्रों की मदद से पंजीयन कर सकते हैं. इसके बाद सभी दस्तावेज 7 दिन के अंदर संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा करना अनिवार्य होता है.
प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान को इस योजना का लाभ दिलाया जाए. इसके लिए लगातार नए पंजीयन, ई-केवायसी अपडेट और खातों की डीबीटी स्थिति की निगरानी की जा रही है. किसानों से अपील की गई है कि वे अपने दस्तावेज अपडेट रखें और योजना से जुड़ी जानकारियों के लिए कृषि विभाग या ग्राम पंचायत स्तर पर संपर्क करें.