मुख्यमंत्री की घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
समय-सीमा बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर दिया गया ज़ोर
20 मई 2025//
जिले में शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। राजस्व, पंचायत, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, बिजली और कृषि विभाग के लंबित मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और मामलों का त्वरित निराकरण करें।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अनिवार्य
कलेक्टर ने बताया कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा लिए गए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पेयजल, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि शासकीय योजनाओं का लाभ हर हाल में आम जनता तक पहुँचना चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
क्षेत्रीय निरीक्षण और ज़मीनी हकीकत की निगरानी आवश्यक
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक क्षेत्रीय दौरे करने और ज़मीनी स्तर की निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों का समय पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए और संबंधित न्यायालयों की नियमित बैठकें हों। त्रुटिपूर्ण दस्तावेज़ तैयार करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कृषि और स्वास्थ्य विभाग पर विशेष ज़ोर
किसानों को एनपीके खाद की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने, उसका प्रचार-प्रसार करने तथा मौसमजनित बीमारियों से निपटने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए। अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्रों के संचालन, आयुष्मान कार्ड निर्माण और उपयोग में तेजी लाने, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन तय समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए।
सुशासन तिहार के आवेदनों का 99.74% निराकरण
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति साझा करते हुए बताया कि अब तक 99.74% आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, जबकि शेष 251 आवेदनों पर कार्रवाई जारी है।
इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी पंकज सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गडई अविनाश ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।