कवर्धा : जल संकट की स्थिति ना हो इसलिए तालाबों की सफाई जारी.. नगर पालिकाध्यक्ष ने की पानी में उतरकर सफाई

कवर्धा : जल संकट की स्थिति ना हो इसलिए तालाबों की सफाई जारी.. नगर पालिकाध्यक्ष ने की पानी में उतरकर सफाई

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : कवर्धा:नगर में आधा दर्जन से अधिक तालाब मौजूद हैं, लेकिन तालाब के आसपास गंदगी और पानी में जलकुंभी के भरमार के चलते तालाबों में इंशान तो दूर की बात है पशु भी पानी का स्तेमाल नहीं करते, जिले में बढ़ते गर्मी और घढ़ते जलस्तर के कारण गर्मी के दिनों में पानी कि समस्या बढ़ने लगती है, पशुओं को पीने का पानी और लोगों को निस्तारी के लिए भटकना पड़ता है.वार्डवासियों की मांग पर नगरीय प्रशासन तालाबों में सफाई अभियान चलाती है लेकिन कुछ दिनों बार स्थिति जस के तस हो जाता है.
नगरपालिकाध्यक्ष ने की तालाब की सफाई :इस बार नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी अपने पार्षदों के साथ नगर के सभी तालाबों को स्वच्छ बनाने और आगे भी साफ-सुथरा रखने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए वे खुद नगर पालिका कर्मचारीयों की टीम जनप्रतिनिधियों के साथ तालाबों की सफाई करने तालाब में उतर गए हैं. लोगों से तालाबों में कचरा गंदा पानी नहीं डालने की अपील कर रहे हैं ताकि तालाब साफ-सफाई बना रहें.नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने इस दौरान कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल संरक्षण के उद्देश्य से नगर में तालाब का निर्माण कराया है, लेकिन कुछ वर्षों से तालाबों की सफाई नहीं होने के कारण जलकुंभी का जाल बन गया है.
लोग घरों का कचरा तालाब में डालने लगे थे. पड़ोसी जिला बेमेतरा में जल संकट की स्थिति है, पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, ऐसी स्थिति कवर्धा में ऐसा ना हो इसलिए हमने तालाबों में सफाई अभियान चला रहे हैं.आगे साफ-सफाई स्वच्छ बनाए रखने लोगों से अपील भी कर रहे हैं, ताकि आने दिनों में जिला का जलस्तर बेहतर बना रहे और लोगों को पानी की समस्या ना हो- चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष नगरपालिका कवर्धा
बावा तालाब में चल रहा काम : नगरपालिका ने सबसे पहले कैलाश नगर में स्थित कैलास सरोवर तालाब से जलकुंभी को बाहर कर पानी को साफ-सुथरा बनाया. इसके बाद आसपास के लोग तालाब में निस्तारी करने लग गए हैं. वर्तमान में बावा तालाब की सफाई कार्य जारी है, जिसके बाद काली मंदिर तालाब का कार्य शुरू किया जाएगा.