हाई स्कूल धमकी के छात्र छात्राओं ने पुलवामा हमलें में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया..व 14 फरवरी को विद्यालय में अमर शहीद जवानों की याद में ब्लैक डे मनाया गया
शहीदों के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया
AP न्यूज़ : कवर्धा हाई स्कूल धमकी
पाश्चात्य संस्कृति में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है परन्तु इसी दिन सन 2019 में आतंकवादियों के पुलवामा बम ब्लास्ट में हमारे देश ने 44 वीर जवानों की प्राणों की आहुति दी थी उनके कुर्बानी के आगे आज भी पूरा देश नतमस्तक है परन्तु पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने से आज की युवा पीढ़ी धीरे धीरे उनके बलिदान को भूलने लगी है। पाश्चात्य सँस्कृति को हतोत्साहित कर छात्र छात्राओं के मन मस्तिष्क में देश प्रेम का संस्कार पैदा करने ग्राम के युवा दीपक गंधर्व, श्री यूनेश कौशिक एवं रमन कौशिक के सक्रिय सहयोग से आज 14 फरवरी को विद्यालय में अमर शहीद जवानों की याद में ब्लैक डे मनाया गया जिसमें शहीदों के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चारभाठा चौकी प्रभारी श्री नवरत्न कश्यप जी एवं उनके साथी प्रधान आरक्षक धुर्वे उपस्थित थे | कश्यप जी खुद भी पुलिस विभाग के माध्यम से देश सेवा में जुटे हुए हैं उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन का पाठ पढ़ाया और बताया कि हम बिना अनुशासन के अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अरुणाभ झा ने शहीद जवानों के बलिदान को याद करने के लिए एवं बच्चों में देश सेवा का जज्बा व सेना के जवानों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम को कारगर बताया। शिक्षक माधवेश कुमार केशरी ने ओजपूर्ण देशभक्ति गीत की पंक्तियों से शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विदयालय स्टाफ से श्रीमति रूपा केशरवानी , मोनिका बागडें, ,गीतिका सिंग उपस्थित रहे एवं सभी छात्रों को देश के जवानों के बलिदान को छात्रों के समक्ष रख सभी जवानों को हृदय से आभार व्यक्त किए |