पंडरिया :- क्षेत्र के किसानों में हर्ष रिकवरी की अंतिम किस्त हुई जारी।

पंडरिया :- क्षेत्र के किसानों में हर्ष रिकवरी की अंतिम किस्त हुई जारी।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शाक्कर कारखाने से 18.8करोड़ रिकवरी की अंतिम किस्त जारी हो गई
ज्ञात हो कारखाने के द्वारा 13.1%रिकवरी के साथ सीजन 2021/22 में 2.95लाख mt गन्ना क्रय किया गया था. जिससे 7277किसान लाभान्वित हुए थे. अच्छी रिकवरी के कारण किसानों को frp दर से 104 रूपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान प्राप्त होना था. जिसके लिए किसानों को 30.7करोड़ का भुगतान होना था. प्रथम किस्त बाद शेष भुगतान 18.8करोड़ आज जारी कर दी गयी. इस प्रकार अब पेराई सत्र 2021/22 का कोई भी भुगतान कारखाने में शेष नहीं रहा.
पंडरिया शक्कर कारखाने से क्षेत्र के किसानों को लगातार फायदा पहुंच रहा जिस तरीके से कारखाने का संचालन विगत सालो से संचालित है उससे किसानों को हर क्षेत्र में सहूलियत मिल रही है कुछ विल्मभता ही सही पर किसानों को सीधा फायदा प्राप्त हो रहा है जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है