जनपद में लगे कूड़े के ढेर से खुल रही स्वच्छता अभियान मिशन की पोल..सफाई का अभाव
AP न्यूज़ बोड़ला :— स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवो को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन इस मिशन को जनपद पंचायत बोड़ला में अधिकारियों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है। जनपद में जगह-जगह जमा कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू से लोग परेशान हैं। शहर के दुकान दार सहित ऑफिस लोग ही कचरा उठाकर बोरिंग पर ही फेंक जाते हैं। जिसकी ताजा मिसाल जनपद के अंदर बोरिंग के पास सहित जनपद के आगे प्रांगण इलाकों में देखने को मिलती है। जनपद के बगल के साथ हैंड पंप के पास इस कदर कचरा बिखरा पड़ा है कि मानो जनपद में सफाई की कोई व्यवस्था ही न हो। सफाई व्यवस्था पर बड़े-बड़े सवाल उठ रहे हैं। गंदगी के ढेर जनपद पंचायत की शोभा बढ़ा रहे हैं। लेकिन जनपद के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्था तरह तरह के प्रयास कर रही है। जिससे पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। लेकिन ऐसा लगता है कि जनपद पंचायत सीईओ भी इन्ही संस्थाओं के भरोसे बैठी हुई है। बावजूद इसके जनपद के अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं। जिसका खमियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवों में स्वच्छता लाने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी शहर की सड़कों पर कूड़ा डालकर मिशन का मजाक बनाते नजर आ रहे है