ग्राम नेउरगांव खुर्द में धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव , गोविंदा की टोली ने झूमकर फोड़ी मटकी

ग्राम नेउरगांव खुर्द में धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव , गोविंदा की टोली ने झूमकर फोड़ी मटकी

ग्राम नेउरगांव खुर्द में धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव , गोविंदा की टोली ने झूमकर फोड़ी मटकी
कवर्धा/बोड़ला :- कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम पंचायत नेउरगांव खुर्द में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से दही-हांडी मटकी तोड़ कार्यक्रम हुआ।
शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हुए गांव में दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन जगहों पर मटकी तोड़ना था उस मुहल्ले को पहले से समिति के द्वारा चिन्हित कर लिया गया था, वहीं शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए और गोविंदा उत्सव समिति के सदस्यों ने पूरी जिम्मेंदारी लेते हुए और बिना किसी परेशानी से नेउरगांव खुर्द में में दही-हांडी लूट कार्यक्रम हुआ। जिसमे गांव के सभी युवा साथी बच्चे बुजुर्ग एक साथ डीजे की धुन में थिरकते हुए, सभी जगहों की दही-हांडी लूटा।


