पोलमी – कुकदुर थाना अन्तर्गत ग्राम कामठी मे आया मुर्ति खण्डित करने की मामला 29 अप्रैल रात मे किसी अज्ञात लोगों के द्वारा हनुमान जी की मुर्ति का खण्डन किया गया गया है, जिसे मंदिर की पुजारी के द्वारा गांव वालों को जानकारी दिए बिना मुर्ति को चिपकाने का कार्य कर छिपाने की कोशिश किया गया, वही गांव मे चल रहे प्रभात फेरी के द्वारा पता चला है कि प्रति दिन की भांति आज भी प्रभात फेरी के लिए मंदिर मे गए तो हमने देखा कि हनुमान जी खण्डित अवस्था मे दिखे तो हमने ये जानकारी गॉव वालों की दिए, और गॉव वालो कि कहना है कि जिन्होने यह निंदनीय कार्य किया है उसने हनुमान जी को नही हमारे आस्था को खण्डित करने का कार्य किया है , हम पुलिस प्रशासन से चाहते हैं कि जितना जल्दी हो सके दोषी को ढुंढ कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ये हमारे आस्था का केन्द्र है, और हमारे गांव व आस पास के लोगों के लिए बहुत बड़े तीर्थ स्थल है यहॉ प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि मे तीन दिन तक मेला का आयोजन होता है , और दुर दराज से भक्तजन दर्शन के लिए आते हैं , और ऐसे जगहों पर इस तरह के निंदनीय कार्य किया गया है, वही गांव वाले कि माने तो पहले हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन कथा करवाते थे उसी प्रकार इस वर्ष भी कथा पुजन करवाने आए हुए भक्त को पुजारी रामसिंह ग्राम मुनगाडीह के द्वारा भक्त को कथा करवाने के लिए मना कर दिया गया था। वही घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर पंहुचे पुलिस प्रशासन, टी आई चुरेन्द्र कुमार ने बताया की हमारे पास अभी एफ आई आर दर्ज नही हुआ है एफ आई आर दर्ज होते ही पुरे मामले की खोज बिन किया जाएगा व अपराधी पर उचित कार्यवाही किया जाएगा ।
कवर्धा कामठी:- धर्म के नाम पर राजनीति करते है भाजपा नेता जबकि धर्म से कोई वास्ता नहीं हैं:- तुकाराम चंद्रवंशी।
Tue Apr 30 , 2024