सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशगवा में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन को और अधिक पोषक बनाने के लिए ‘न्योता भोजन’ कराया गया!


पूर्व माध्य शाला केशगवा मे न्योता भोज का आयोजन।
सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशगवा में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन को और अधिक पोषक बनाने के लिए ‘न्योता भोजन’ कराया गया!


शाला के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी संपन्न हुआ। मां.शाला केशगवा में एसएमसी सदस्यों द्वारा दिनांक 01/04/2024 को न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों को नास्ता में मिच्चर बिस्किट चाय व भोजन में पूरी छोले की सब्जी,टमाटर की चटनी,हलवा, सलाद एवम पापड़ दिया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहर लाल सिंह , उपाध्यक्ष श्रीमती बबिता सिंह , प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पलता मिंज , वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार कश्यप, प्रकाश सिंह शिक्षिका सुश्री मोनिका चौहान एंव smc सदस्यगण उपस्थित रहे ।