प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन के संबंध में

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 27 मई 2025// छत्तीसगढ़ राज्य की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन योजना के अंतर्गत, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में स्थित समितियों से दिनांक 23 अप्रैल 2025 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण संबंधित समिति प्रबंधकों, शाखा प्रबंधकों एवं सहकारी पर्यवेक्षकों के प्रतिवेदन एवं अभिमत के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है। उक्त निराकरण की सूचना संबंधित समितियों को भेज दी गई है। सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त राजनांदगांव श्री आर. के.
ने बताया कि यदि पुनर्गठन के इस निराकरण से किसी समिति के कृषक सदस्य या जनप्रतिनिधि असंतुष्ट हैं, तो वे दिनांक 3 जून 2025 तक कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, दुर्ग संभाग, दुर्ग, बुनकर संघ भवन, संतराबाड़ी, स्टेशन रोड, दुर्ग में अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।