ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा : 14 सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ 25 लाख की मंजूरी, यहां बनेंगी सड़के

कवर्धा : 14 सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ 25 लाख की मंजूरी, यहां बनेंगी सड़के

AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ के कवर्धा कबीरधाम जिले में नित नए सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृतियां मिल रही है। आने वाले समय में वनांचल से लेकर मैदानी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सड़क मार्ग आवागमन में सुविधा होगी। इससे कृषकों को भी परिवहन बड़ी राहत होगी।

सड़कों के लिए विभागीय स्वीकृतियां जारी

इसी कड़ी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 कुल 14 सड़कें स्वीकृत हुई है। इन पर 15 करोड़ 25 लाख रुपए व्यय होंगे। इन सड़कों के लिए विभागीय स्वीकृतियां जारी की गई है।

क्षेत्र के निवासियों के लिए यह सभी सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनके माध्यम से कई गांव मुख्य मार्ग से सीधे जुड़ जाएंगे। इन सड़कों से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। कबीरधाम जिले में स्वीकृत 14 सड़कों के निर्माण होने से जिले में संपर्क क्रांति के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यहां बनेंगी सड़कें

नई स्वीकृत सड़क में बोक्करखार से अमापानी 5 किमी 188.47 लाख रुपए है। वहीं एनएच 12 से दुल्लापुर 2.85 किमी 48.66 लाख, गेगड़ा से चचेडी 3.65 किमी 281.32 लाख इन्दौरी से बहरमुड़ा 2.80 किमी 124.36 लाख, मेनरोड से हीरापुर 1.50 किमी 64.75 लाख, मरका से खैरवार 2.75 किमी 216.63 लाख, बाहबलियां से बम्हईपुर 1.90 किमी 50.01 लाख, झेरियाकला से सिरमाडबरी 0.80 किमी 41.69 लाख।
वहीँ माहीडबरा से बिरहुलडीह 9.80 किमी 202.81 लाख, खैरझिटी से सेमरिया 2.10 किमी 92.68 लाख, मेनरोड एसएच 9 से रक्से 1.10 किमी 54.12 लाख, पवनतरा से रानीदहरा 2.30 किमी 87.98 सहसपुर लोहारा से विरेन्द्र नगर 0.50 किमी 44.82 लाख, वीरेंद्र नगर से कोहडिया 0.30 किमी 27.61 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृति मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page