ChhattisgarhKabirdham
कपड़ा दुकान में लगी आग..कुछ ही पलों में समान को कर दिया राख..पांडातराई का मामला
कपड़ा दुकान में लगी आग..कुछ ही पलों में समान को कर दिया राख..पांडातराई का मामला
AP न्यूज पंडरिया
पांडातराई के प्राची रेडीमेंट गारमेट में लगी आग। करीब 25 लाख का कपड़ा हुई जलकर खाक हो गई है। पंडरिया ब्लॉक की दूसरी आगजली घटना है। कुछ दिन पहले राइस मिल में आग लगा था। आग इस प्रकार भीषण था कि कुछ ही घंटों में पूरा राख कर दिया। आग लगने की वजह अभी सामने नही आया है।