ChhattisgarhKabirdham
बिपतरा में धूमधाम से मनाया गया रथयात्रा

बिपतरा में धूमधाम से मनाया गया रथयात्रा
Ap न्यूज : बिपतरा में भगवान जगन्नाथ जी को पिकअप में सवार करके राधा कृष्ण का कीर्तन भजन के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में व्यास चंद्राकर भी आमंत्रित कर राधे का तिलक लगाकर स्वागत किया। गांव के श्रद्धलुओं ने पूजा अर्चना किया सभी को प्रशाद वितरण किया गया। इस रथयात्रा कार्यक्रम में श्रद्धालु सोनलाल चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर, व्यास चंद्राकर,सहदेव चंद्राकर,अंगराज चंद्राकर, निखलेश चंद्राकर, लल्लू चंद्राकर, पवन,दीनदयाल, गेंदलाल, राकेश,सुमित और समस्त ग्रामवाशी शामिल हुए।