हाईटेंशन वायर की चपेट में आया छात्र.. मौके पर ही मौत.. बिजली विभाग पर सवाल
हाईटेंशन वायर की चपेट में आया छात्र.. मौके पर ही मौत.. बिजली विभाग पर सवाल
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे विद्यालय की छत पर चढ़कर खेलने लगे. इसी दौरान एक बच्चा स्कूल के ऊपर से गुजर रहे 11केवी के वायर की जद में आ गया. करंट लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि स्कूल की छत पर खेल रहे दूसरे बच्चे इसकी जद में नहीं आए. हादसे के बाद आस पास के गांव में मातम पसर गया है.
हाईटेंशन वायर की चपेट में आया छात्र: मृतक छात्र का नाम संतोष ओट्टी था. संतोष की उम्र 12 साल थी और वो कक्षा सातवीं में पढ़ता था. स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक बच्चा छुट्टी के बाद साथियों के साथ स्कूल की छत पर खेल रहा था. खेलने के दौरान ही बच्चा 11केवी वायर से टच कर गया. करंट की चपेट में आते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. गौरेला पुलिस ने बच्चे की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि स्कूल की छत पर जाने का रास्ता बंद नहीं था.
स्कूल की छत पर लगा गेट था खुला: स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की छत पर गेट लगा हुआ है. गेट पर ताला नहीं होने से बच्चे छत पर खेलने चले जाते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बच्चे की मौत के बाद से स्कूल प्रशासन भी सदमे में है.