पंडरिया:आओ निभाए मानवता का फर्ज – बेजुबाँ सेवा समिति बेजुबाँ सेवा समिति के सदस्यों ने छतो में व घर के बाहर पानी रखने की अपील की
पंडरिया—इस वर्ष समय से पहले तेज गर्मी पड़ने लगी है और हम सब जानते हैं कि गर्मी के दिनों में पानी की कीमत क्या होती है हमारे अलावा जो बेजुबाँ जीव होते हैं वो गर्मी के दिनों में पानी के लिये किस तरह व्याकुल होते ये हम सब अनुभव कर सकते हैं सुमीत तिवारी व बेजुबाँ सेवा समिति की टीम ने पिछले एक वर्षो से लगातार बेजुबानो के लिए काम कर रहे है।
इसी क्षेत्र में बढ़ते गर्मी को देखते हुए टीम बेजुबाँ ने एक अपील भी की है कि गर्मी के कारण नदी नाले ताबाब सुख जाते हैं जिससे जीवो को पानी के लिए भटकना पड़ता है इसलिए हम अपने टीम के साथ अपने अपने छतों में पानी व दाना पक्षियों के लिए व नियत स्थानों पर कोटना टफ की व्यवस्था पशुओं के लिए यथासंभव करने का प्रयास किया है और भी स्थानों में करने का प्रयास करेंगे, साथ ही आप सभी नगर ग्राम व क्षेत्रवासियों से आग्रह करते है आप भी अपने घरों व छतों पर जल की व्यवस्था कर अपने मानवता का फर्ज निभाए जिससे इन बेसहारा जीवो को भटकना न पड़े,समिति के प्रमुख साथी शुभेन्द्र राजपूत,मृगेंद्र सिंह,
अपेन्द्र,प्रभात,राज,राजा,किशन,आकाश, संजू,जतिन,निखिल व सारे सदस्यों ने जिम्मेदारी निभाई