ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: खम्हरिया से कुंडा जाने वाले सड़क की हालत खराब.. आये दिन घटना.. मरम्मत की जरुरत.. ग्रामवासी एवं राहगीर परेशान

पंडरिया: खम्हरिया से कुंडा जाने वाले सड़क की हालत खराब.. आये दिन घटना.. मरम्मत की जरुरत.. ग्रामवासी एवं राहगीर परेशान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया: ग्राम खम्हरिया से कुंडा जाने वाले सड़क की हालत खराब है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण एक स्कूल वाहन गड्ढे में फंस गया व इसी मार्ग पर एक बाइक सवार भी फिसलकर गिर गया,जिससे वह घायल हो गया।

इसके पूर्व गड्ढे में पिकअप का दोनों टायर धंस गया था. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन अगर सड़क की मरम्मत करवा दे तो लोगों को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।