मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 15 नवयुगलों का सामूहिक विवाह सम्पन्न, विधायक श्रीमती भावना बोहरा रहीं मुख्य अतिथि

कुई-कुकदुर– छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत चंडी मंदिर प्रांगण में 15 नवयुगलों का सामूहिक विवाह विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा उपस्थित रहीं।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बेटियों के आत्मसम्मान और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल है।
सामूहिक विवाह योजना को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से सहायक है, बल्कि समाज में समानता और एकजुटता का संदेश भी देती है।
समारोह में वर-वधुओं को शासन द्वारा निर्धारित सभी उपहार व सुविधा प्रदान की गई। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नंदनी साहू ने भी नव युगलों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में बसंत बाटिया, रतिराम भट्ट, बहादुर सोनी, श्रीमती कुसुम सोनी,दुजराम यादव,दीपक सलूजा, दशरथ कुंभकार, धनंजय लहरे, अमित डड़सेना, यशवंत श्रीवास,भगऊ मरावी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी,मंच संचालक शिक्षक कलीराम चंद्राकर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर,और ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही।


