महान् समाज सुधारक ज्योतिबा फूले के जयंती का किया गया आयोजन

महान् समाज सुधारक ज्योतिबा फूले के जयंती का किया गया आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया- विकासखण्ड के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे महान् समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी और क्रांतिकारी कार्यकर्त्ता महात्मा ज्योतिबा फुले की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। विज्ञान शिक्षिका ज्योति ध्रुव ने बताया कि ज्योतिबा फूले जीवन भर भारतीय समाज की सेवा में जुटे रहे । उन्होंने वंचितों शोषितो व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपना पूरा जीवन अर्पण कर दिया।
प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि महान् भारतीय विचारक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है। देश में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले ने गरीबों, महिलाओं एवम पिछड़ों वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओ व कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार व महान् कार्य आज भी लोगो के लिए प्रेरणा श्रोत बने हुए हैं। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, ज्योति ध्रुव , शकुन पाटले, महेंद्र कंठले एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।