थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई (छ0ग0)
अपहृता को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत किया गया बरामद।
आरोपी को भेजा गया जेल।
पुलिस अधीक्षक
खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 300/2021 धारा 363 भादवि0 के प्रकरण में विवेचना के दौरान दिनांक 07.08.2024 को प्रकरण के नाबालिक पीड़िता को ग्राम गोतामटरा से आरोपी टुम्मन पटेल उर्फ कृष्णा पटेल पिता रामजी पटेल उम्र 24 साल साकिन ग्राम गोतामटरा थाना नंदनी जिला दुर्ग (छ0ग0) के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में धारा 366(क), 376, 376(2)(ढ) भादवि0, 4, 6 पाॅक्ट एक्ट जोड़कर आरोपी टुम्मन पटेल उर्फ कृष्णा पटेल को आज दिनांक 08.11.2024 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि0 अरविंद सिंह यादव, सउनि0 के0के0 राय, प्र0आर0 1220 अख्तर बेग मिर्जा, आर0 623 सुशील साय पैंकरा, आर0 1731 उदयशंकर बरेठ, म0आर0 1981 लक्ष्मी चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।