दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण टेलीकाम उपभोक्ताओ को जागरूक करने और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान करने के लिये स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन उपभोक्ता सुरक्षा शिक्षा फाऊंडेशन द्वारा ट्राई के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पारसतराई में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष एवम ट्राई के सी ए जी मेंबर डॉ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ता के हीतो की रक्षा के लिए ट्राई ने कई एप्लीकेशन बनाई है। ट्राई माय स्पीड, डी एन डी, ट्राई चैनल सेलेक्टर आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीवास्तव जी ने बताया कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ता ठगा जाता है अतः उपभोक्ता को जागरूक होकर अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में बोलते हुए फाउंडेशन के सचिव श्रीमती मिनाक्षी गौतम ने साइबर अपराधों एवम उससे बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर शाला के प्रचार्य श्री पी एल साहू व अन्य शिक्षक गण व उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि सावधानी ही सुरक्षा हे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रचार्य श्री साहू जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि प्राप्त जानकारी का लाभ उठाएं और अन्य साथियों के साथ साझा करें इस अवसर वर संगठन की प्रभारी सदस्य नम्रता साहू भी उपस्थित रही। जागो ग्राहक जागो।
पूर्व पार्षद संतोष नामदेव की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने वार्ड नंबर 19 के परिसीमन पर लगाई रोक।
Fri Jul 26 , 2024