शास.कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय पंडरिया में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
शास.कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय पंडरिया में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
AP न्यूज़ पंडरिया : शिक्षक दिवस के अवसर पर शास.कन्या उच्च.मध्य. शाला पंडरिया में छात्राओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान हर्षोल्लास के साथ किया गया।
विद्यालयीन परम्परा के अनुरूप सर्व प्रथम मां सरस्वती की तैल चित्र पर संस्था प्रमुख श्रीमती एन .के.एक्का व सभी वरिष्ठ व्याख्याता व शिक्षकों द्वारा पुष्प, धूप, दीप अर्पित कर पूजा अर्चन किया गया।भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वोपल्ली राधा कृष्णन के जीवनी पर छात्राओं द्वारा भाषण दिया गया।
शाला के छात्राओं द्वारा विषय शिक्षक का अभिनय कर उनके विषयों का अलग अलग कक्षाओं में जाकर अध्यापन कार्य कराए जो अति सराहनीय रहा। अन्य छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो रोचक रहा।
कक्षा 9 वी( बी)की छात्रा नजीबा तनवीर द्वारा रसियन और अमेरिकन इंग्लिश फर्राटेदार बोलकर खूब वाह वाही लूटी।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक श्री गुरुदत्त शर्मा, श्री नवीन जायसवाल द्वारा सभी शिक्षकों को डायरी पेन भेंट किया गया। तथा अलग अलग वार्डों के पार्षद प्रतिनिधि ,संस्था प्रमुख श्रीमती एन . के. एक्का, वरिष्ठ व्याख्याता सी. एस. क्षत्री, डी.के.तिवारी, टी. एल. चेलसे, सी पी डाहिरे, प्रधान पाठक बालमुकुंद माहेश्वरी, एस.बिसेन, विद्या कश्यप, व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।