शिक्षक ने लिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ, दोषी को बर्खास्त करने की मांग

शिक्षक ने लिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ, दोषी को बर्खास्त करने की मांग

कवर्धा। शासकीय सेवा में कार्यरत शासकीय प्राथमिक शाला परसाटोला विकासखण्ड पंडरिया के प्रधान पाठक गोपीकृष्ण सोनी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अपात्र होने के बावजूद सरकारी धन का बेजा लाभ कूटरचना कर प्राप्त किया जिसके लिए उक्त शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग जिला कलेक्टर से किया गया है ।
ग्राम पंचायत नेउर के उपसरपंच पार्वती सुनहले के साथ अनेको पंच एवं ग्रामीणों ने जिलाधीश कबीरधाम को पत्र सौपकर शिंकायत किया है कि शासकीय प्राथमिक शाला परसातोला विकासखण्ड पंडरिया में गोपीकृष्ण सोनी प्रधान पाठक के पद पर शासकीय सेवा में कार्यरत है तथा उक्त शिक्षक अपनी शासकीय सेवा को छुपाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 8 क़िस्त प्राप्त कर लिया है।


शिकायती पत्र में उल्लेखित किया गया है कि किसान सम्मान निधि का लाभ शासकीय सेवक /अर्द्धशासकीय सेवक / आयकर दाता प्राप्त नही कर सकता परन्तु अपनी शासकीय सेवक होने की जानकारी छुपा कर गोपीकृष्ण सोनी द्वारा शासकीय योजना का बेजा लाभ उठाया गया है जो कि कानून रूप से शासन के साथ धोखाधड़ी है जिस पर आई पी सी की धारा 420 के तहत कार्यवाही होना चाहिये ।
ग्राम पंचायत नेउर के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधीश से मांग किया है कि दोषी शिक्षक को बर्खास्त कर शासन से धोखाधड़ी करने के लिए भा. द. वि. के धारा 420 के तहत कार्यवाही करवाये।



