जिला पंचायत चुनाव,ऋषिकांत कुंभकार लड़ेंगे चुनाव : क्षेत्र क्रमांक 14 में राजनीति का नया समीकरण।

VIKASH SONI

जिला पंचायत चुनाव,ऋषिकांत कुंभकार लड़ेंगे चुनाव : क्षेत्र क्रमांक 14 में राजनीति का नया समीकरण।

कवर्धा । क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत चुनाव में ऋषिकांत कुंभकार के उतरने की खबर से स्थानीय राजनीति गर्मा गई है। ग्रामीण इलाकों में उनके नाम की चर्चा तेजी से फैल रही है, और लोग चौराहों व बैठकों में राजनीतिक समीकरणों पर बहस करते नजर आ रहे हैं।

ऋषिकांत कुंभकार, जो अपनी सादगी और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं, को गांवों में व्यापक समर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि कुंभकार जैसे जमीनी नेता से क्षेत्र को नई दिशा मिल सकती है।

क्षेत्र के विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने का उनका वादा, युवाओं और किसानों को खासा प्रभावित कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कुंभकार अपनी मजबूत रणनीति और जनता से जुड़ाव के दम पर इस चुनाव में बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

वहीं, उनके संभावित प्रतिद्वंद्वियों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। आगामी दिनों में क्षेत्र में प्रचार-प्रसार और सभाओं का माहौल और भी गर्म होने की संभावना है।

अब देखना यह है कि जनता का झुकाव किस ओर रहता है और क्या ऋषिकांत कुंभकार जनता की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने दुल्लापुर और कृतबांस पुल का किया निरीक्षण

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG खैरागढ़, 18 नवंबर 2024// कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने दुल्लापुर और कृतबांस स्थित जर्जर पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों ही पुल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर श्री वर्मा से ग्रामीणों ने चर्चा करते हुए बताया कि […]

You May Like

You cannot copy content of this page