AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 18 नवंबर 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने दुल्लापुर और कृतबांस स्थित जर्जर पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों ही पुल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर श्री वर्मा से ग्रामीणों ने चर्चा करते हुए बताया कि पुल के जीर्ण—शीर्ण होने की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होेंने यह भी बताया कि बारिश के दिनों में आवागमन को लेकर काफी दिक्कतें होती है। इस दौरान ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पुल से आवागमन करना पड़ता है और स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। वही पुल से भारी वाहनों का आवागमन करने भी परेशानी हो रही है।
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आरईएस, पीएमजीएसवाय व जनपद के तकनीकि सहायकों को मौके पर निर्देश करते हुए कहा कि दुल्लापुर और कृतबांस स्थित जर्जर पुल का सर्वे कर तकनीकि स्वीकृति के लिए शासन को भेजना सुनिश्चित करें। वही मौका मुआयना के बाद पुल की वस्तुस्थिति के हिसाब से नव निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजें। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि पुल की स्थिति खराब है। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ईई पीएमजीएसवाय आरएस नाग, गंडई तहसीलदार आशीष कुमार देवहारी, आरईएस प्रभारी एसडीओ श्रीमती गंगा कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
…………….