AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
खैरागढ़, 19 नवम्बर 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली सप्ताहिक जनदर्शन में आमजन की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न ग्रामों से आए लोगों ने ने अपनी समस्या, मांग एवं शिकायतों से संबंधित कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये। इसी कड़ी में जिले के ग्राम दपका निवासी श्री दिव्यांग दुलेस्वर देवांगन ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। वही ग्राम साल्हेवारा निवासी अनिता तुरकर ने रोजगार दिलाने की अपनी मांग कलेक्टर श्री वर्मा के समक्ष रखी। इसी तरह ग्राम रगरा के ग्रामीणों ने रबी फसल के लिए डीएपी खाद उपलब्ध कराएं और टेकापार निवासी परसराम वर्मा ने जमीन से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करायी। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के अलग—अलग जगहों से पहुंचे आम जनता की समस्यओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।