ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

खैरगढ़:-सूनेपन का फायदा उठाकर मारपीट और लूटपाट के आरोपी सपड़ाए।

सूनेपन का फायदा उठाकर मारपीट और लूटपाट के आरोपी सपड़ाए


महज 15 दिनो मे 5 वारदातो से था दहशत का माहौल
खैरागढ़। रात के अंधेरे मे रास्ता रोककर मारपीट और लूटपाट करने वाले पांच सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा। छुईखदान और खैरागढ़ थाना क्षेत्र के मंडला, डोकराभाठा इलाके मे इनकी अपराधिक गतिविधियो के चलते दहशत का माहौल निर्मित हो गया था जिसके चलते पुलिस दबाव मे आ गई थी लेकिन आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आम जनता मे इनके खौफ को देखते हुए थाने से कोर्ट तक पैदल मार्च कराया। पुलिस ने बताया कि बीते पंद्रह दिनो के भीतर पांचो आरोपियो द्वारा सिलसिलेवार घटना को अंजाम दिया गया है, 29 अप्रैल को दिलीपपुर निवासी दुलेश्वर पिता वासुदेव वर्मा को रोकर किसी के बात करना है कहकर मोबाईल मांगा और उसे लेकर भाग गए, 3 मई की रात खैरबना मंडला के बीच मंडला निवासी पूरनलाल पिता तोरणलाल वर्मा के साथ, 15 मई को रात साढ़े दस बजे मंडला निवासी दीपेश पिता चिंताराम वर्मा और उसके ससुर का रास्ता रोककर मारपीट करने के बाद 750 रूपया लूअकर भाग गए। इसी प्रकार छुईखदान थाना क्षेत्र के पिरचाटोला डोकराभाठा रोड मे 14 मई को मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे डोकराभाठा निवासी रामकुमार साहू से मारपीट की और 15 मई को खैरबना गॉव के थानू राम साहू से 5 हजार लूटने के बाद मारपीट किया, सभी मामलो मे पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना शुरू की।
मोबाईल बेचने के प्रयास मे था आरोपी
छुईखदान खैरागढ़ थाना क्षेत्र मे लगातार वारदातो के चलते पूरे इलाके मे दहशत का माहौल निर्मित हो गया था और लोग रात को सफर करने से बचने लगे थे जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस ने साइबर सेल और अन्य स्टाफ की मदद ली और वारदात वाले स्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरो का जाल फैलाकर सरगर्मी से खोजबीन शुरू की, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 20 खम्हरिया निवासी एक युवक कम कीमत पर मोबाईल बेचने घूम रहा है, शंका के आधार पर युवक घासीराम पिता भागवत टंडन 21 साल को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ और कडिय़ा दर कडिय़ा जुड़ते गई जिसके बाद वारदात मे शामिल लोगो के नाम सामने आते गए, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यो का मिलान करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी घासीराम पिता भागवत टंडन 21 साल, अमित पिता मननूराम कोसरे 18 साल और मोंटू पिता छन्नूराम कोसरे 21 साल सभी निवासी खम्हरिया वार्ड के अलावा घुमका थाना क्षेत्रांतर्गत डूमरडीह के अनिल पिता रघुनंदन कोसरे 20 साल और अनवर पिता अफजल टंडन 21 को हिरासत मे लिया, लूटपाट की रकम सहित अपराध मे प्रयुक्त दो नग मोटरसाइकिल को जप्त कर सभी आरोपियो को न्यायिक रिमंाड मे लेकर सलोनी उपजेल भेज दिया है। कारवाई मे एसडीओपी दिनेश सिंहा, टीआई नीलेश कुमार पांडेय, एसआई प्रियंका पैकरा, एएसआई वीरेंद्र चंद्राकर, एएसआई मुरली बघेल, प्रआ 793 तेजान धु्रव, आ 1000 अख्तर मिर्जा, आ 660 डुलेश्वर साहू, आ 1144 जयलाल भास्कर और सइबर सेल के आ 1000 मनीष मानिकपुरी, आ 1320 मनीष वर्मा की भूमिका रही।
23 साल का नही है कोई आरोपी
बाजार अतरिया से सटे हुए मंडला, डोकराभाठा, खैरबना, पिरचाटोला जैसे इलाको मे बीते पंद्रह दिनो से आरोपियो की हरकतो के चलते डर का माहौल बन गया था, शुरूआती एक दो घटनाओ के बाद लोगो ने रात मे सफर करना बंद कर दिया था जिसके कारण पुलिस पर दबाव बढ़ा और घटना को विराम देने आरोपियो को गिरफ्तार करना चैलेंज हो गया था लेकिन अंतत: पुलिस को सफलता मिली और पांचो आरोपी पकड़े गए लेकिन माममे मे खास बात यह है कि इनमे कोई भी आरोपी 23 साल का नही है, युवा है ज्यादातर शराब नही पीते लेकिन वारदात को लेकर पता चला है कि सभी मोबाईल के आदी थे और महंगे मोबाईल के शौक मे अपराध कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page