स्वर्णा लेडीज ग्रुप पंडरिया ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रचा इतिहास

स्वर्णा लेडीज ग्रुप पंडरिया ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रचा इतिहास
पंडरिया: बहुत दिनों से नगर व आसपास के ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य शिविर की आवश्यकता महसूस हो रही थी,जिसे जनता की निःश्वार्थ भाव से सेवा करने वाली नगर की सबसे सक्रिय महिला ग्रुप स्वर्णा लेडीज ग्रुप पंडरिया द्वारा आयोजीत विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व निः शुल्क दवा वितरण का आयोजन नगर के वार्ड 07 के स्थित समुदायिक भवन मे शानदार रूप से सम्पन्न हुआ जिसमे नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 400 महिला पुरुष मरीजो ने पंजीयन कराकर अपना उपचार, परामर्श और निः शुल्क दवा का लाभ लिया।
शिविर का शुभारम्भ भगवान धन्वन्तरी जी के पूजा पाठ और दीप प्रज्वलन नगर के वरिष्ठ समाज सेवी श्री राधेश्याम गुप्ता जी, श्री शिवकुमार श्रीवास्तव और वैद्यराज श्री गिरजा शंकर शुक्ला जी के कर कमलो से होने के पश्चात विधिवत शिविर की शुरुवात प्रातः 10 बजे से हुई। वरिष्ठजनो ने अपने सम्बोधन में शिविर आयोजन को पुनीत कार्य बताते हुए स्वर्णा लेडीज ग्रुप को शुभकामना प्रदान किये।
उपस्थित सभी चिकित्सको में डॉक्टर अनुश्री पाठक (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिल्पी द्विवेदी ( दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. श्रीकांत कौशिक नेत्र रोग विशेषज्ञ). डॉक्टर निशांत अग्रवाल (होम्योपैथी एवं योगा विशेषज्ञ), डॉ सतीश तंबोली (फिजियोथैरेपिस्ट) ने अपनी सेवाएं व उचित परामर्श आये सभी मरीजो को पूरी तन्मयता के साथ दिए। साथ ही मार्गदर्शक के रूप मे डॉक्टर एम.एल.बाचकर एवं बीएमओ डॉ स्वप्निल तिवारी जी ने शिविर मे उपस्थित हो कर मार्गदर्शन देते रहे।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप मे पंडरिया के माटी पुत्र और स्वर्णा लेडीज ग्रुप के सरंक्षक लोकप्रिय। लोरमी विधायक माननीय श्री धर्मजीत सिंह जी सभी सभी डॉक्टरों और उनके स्टॉफ से मुलाक़ात करते हुए परिचय प्राप्त किये और और निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए ।
अतिथियों का स्वागत समूह की मातृ शक्तियों द्वारा करने के पश्चात श्रीमती गुर्शीन कौर द्वारा स्वागत गीत, श्रीमती ममता शर्मा द्वारा स्वागत भाषण और श्रीमती मीनू छाबड़ा के द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया। माननीय विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने स्वर्णा लेडीज ग्रुप के कार्यो को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बहुत ही प्रशंसा की एवं उनके कार्य के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दिए। उन्होंने नगर में गत वर्ष स्वर्णा ग्रुप के द्वारा आयोजित ऐतिहासिक गरबा महोत्सव, महिला सम्मान समारोह और स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता आदि को भी इन्होंने याद करते हुए बहुत बधाई भी दिए, नगर के विकास और अन्य प्रकार के मनोरंजन सांस्कृतिक सहभागिता, निःस्वार्थ सेवा कार्य हेतु इस प्रकार के कार्य निरंतर होते रहना चाहिए और लोगों को आगे बढ़ करके सहयोग भी प्रदान करना चाहिए। इस हेतु सभी को मिलकर उत्कृष्ट कार्य करना चाहिए जिससे नगर का नाम रोशन हो।
सभी महिलाएं हमारे घर की बहू बेटियाँ व परिवार की सदस्य है, आने वाले समय में और भी बृहत् और जनोपयोगी कार्य किया जाना है। आये हुए सभी चिकित्सकों को सिंह जी और ग्रुप के सदस्यों के द्वारा धन्यवाद स्वरूप सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम मे विशेष रूप से श्री गोपाल साहू जी, कवर्धा बीईओ श्री संजय जायसवाल, श्री गुरनाम छाबड़ा का भी आगमन हुआ उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएँ ग्रुप को प्रदान किये। इस शिविर मे प्रमुख रूप से उपस्थित और पंडरिया बीएमओ श्री स्वप्निल तिवारी के सहयोग से विभिन्न तरह के जाँच जिसमे बी पी, सुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी इस शिविर निःशुल्क रूप मे रखा गया था व दवाइयां भी वितरित किये गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से स्वर्णा लेडीस ग्रुप के श्रीमती सतनाम कौर. श्रीमती नीतू भठ.श्रीमती रिचा छाबड़ा. श्रीमती छाया सिंह ठाकुर,श्रीमती अंजली शर्मा,श्रीमती श्रीमती पिंकी दुवा,श्रीमती रजनी दुवा,श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती स्वीना छाबड़ा,श्रीमती स्मृति द्विवेदी ,श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती नियति जायसवाल, श्रीमती मीत छाबड़ा,श्रीमती निमिता सिंह,श्रीमती प्रीति लूथरा सहित सभी के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यकम्र का सफल संचालन श्रीमती उमा पाठक ने और आभार प्रदर्शन श्रीमती ममता शर्मा ने किया।