चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे को थाना छुईखदान पुलिस ने किया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 एन 0755 कीमती 20,000 रूपये को किया गया जप्त।
आरोपी को भेजा गया जेल।
पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 41/2024 धारा 454, 380, 34 भादवि0 के प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे के विरूध्द प्रकरण में धारा 173(8)जा0फौ0 के तहत विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान दिनांक 10.01.2025 को आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे पिता विजय धुर्वे उम्र 21 साल साकिन खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा (छ0ग0) के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 क्रमांक सीजी 25 एन 0755 कीमती 20,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी सुरेन्द्र धुर्वे के विरूध्द अपराध धारा का सबूत पाये जाने से दिनांक 10.01.2025 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.01.2025 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि0 अरविंद यादव, म0प्र0आर0 07 शिमला उसारे, आर0 104 संजय कुमार वर्मा, आर0 167 उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।