स्वामी विवेकानंद स्कूल खैरागढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

स्वामी विवेकानंद स्कूल खैरागढ़ में 12 जनवरी को विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य न्यायक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार साहू, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष एवं संस्थापक विवेकानंद स्कूल सचिन बघेल, वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर झा, पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू , शिक्षकगण की उपस्थिति में विद्यालय के बालक बालिकाओं के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रारंभ में बालिकाओं ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की। शिविर में मुख्य न्यायक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार साहू द्वारा विशेषकर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पास्को एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 विशेष जानकारी दी गई।
आगे बालक बालिकाओं को 2012 में बने पास्को एक्ट की जानकारी दी यह कानून बालक बालिकाओं का संरक्षण करता है जानकारी देते हुए बताये कि इसमें किसी भी प्रकार का बालक बालिकाओं का शोषण होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाती है यह कानून आपकी मदद करता है
आगे बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश में विवाह की आयु लड़कियों की 18 साल और लड़कों की 21 साल है इस उम्र से पहले शादी करना कराना कानूनी अपराध के अंतर्गत है आता है जिसमें शामिल व्यक्तियों के लिए सजा का प्रावधान है। साथ ही साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
एसडीएम टांकेश्वर प्रसाद साहू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर के विकास के लिए भोजन आवश्यक है उसी प्रकार जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षा का महत्व है।
आगे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष एवं संस्थापक विवेकानंद स्कूल सचिन बघेल ने कहा कि
शिक्षा को लेकर स्वामी विवेकानंद के विचार क्रांतिकारी थे। उनका कहना था कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह जीवन के हर पहलू में आत्मविश्वास और साहस को विकसित करने की प्रक्रिया है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी संस्था 25 वर्षों से लगातार शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य कर रही है।
अधिवक्ता मिहिर झा ने बताया की विद्यालय आते समय या कहीं भी आते जाते आपको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत लगती हैं तो आप पुलिस से हर संभव मदद ले सकते हैं अति हर चीज की विनाश का कारण बनता है मोबाइल का कई लोग दुरुपयोग करते हैं किसी भी घटना को नजर अंदाज मत करो जागरूकता से ही किसी बड़ी घटना से बचा जा सकता है अगर आपको कोई बार-बार परेशान कर रहा है तो उसे अपने पेरेंट्स या टीचर्स को जरूर बताएं।
विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने
कहा कि आज ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को फिर से याद करने की ज़रूरत है। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा को ही एक समृद्ध देश का आधार कहा और पीड़ित एवं निर्धन की सेवा को ही सबसे बड़ी तपस्या।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत- डांस आदि प्रस्तुत किया गया जिसका संचालन शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल के समस्त शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके पैरेंट्स भी उपस्थित रहे।