70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठजनों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत कवच
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। पंजीकरण के लिए जिले के ब्लॉक कार्यालय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, और नगरीय निकायों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग एवं मितानिनों का सक्रिय योगदान है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों, आयुष्मान मित्रों आदि के द्वारा निरन्तर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ पंकज वैष्णव, जिला कार्यक्रम सलाहकार अखलेश सिंह,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन,डॉ मनीष बघेल, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, आकाश तंबोली एवं बीईटीओ डी एल सोनी, के पी साहू, आर पी गढ़ेवाल एवं विकासखंड खैरागढ़ और छुईखदान के स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के समन्वय से कार्य किए जा रहे हैं।