AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
जिले में व्यवस्थित ढंग से समर्थन मूल्य में हो रही धान खरीदी
खैरागढ़, 27 नवंबर 2024//
खरीफ विपणन वर्ष—2024—25 में समर्थन मूल्य पर जिले के 39 समितियां के 51 केदो में पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य में धान का क्रय किया जा रहा है। इसके लिए मोबाइल ऐप तुंहर के माध्यम से 60 प्रतिशत टोकन तथा समितियों से 40 प्रतिशत टोकन दिया जा रहा है। जिले में 679519 क्विंटल धान का क्रय कार्य किया जा चुका है। कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव कर संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में गति लाने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से धान का परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी अनुसार समर्थन मूल्य में कृषकों से क्रय धान का भंडारण जिले में स्थित तीन संग्रहण केन्द्रों दामरी—घोठिया, ठेलकाडीह एवं मदराकोही में किया जाएगा। संग्रहण केंद्र दामरी—घोठिया में समितियों के धान का परिवहन किए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं जैसे कि स्टेकिंग प्लान, कीट नाशक दवाई, साफ—सफाई के साथ-साथ परिवहनकर्ताओं को जिला विपणन अधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया है। ट्रांसपोर्टिंग आदेश जारी होने के साथ ही धान का परिहवन कार्य प्रारंभ हो गया है। मार्कफेड से मिली जानकारी के अनुसार जिले के समितियों से 14400 क्विंटल धान का ट्रांसपोर्टिंग आर्डर जारी किया है। इसके बाद सोसाइटियों से धान को संग्रहण केदों में परिवहन शुरू होने के साथ ही बुधवार शाम तक 280 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है।