ChhattisgarhKabirdham
जनसेवा ही भावना पर खड़ी उतरी भावना बोहरा – सभापति उत्तरा देवी साहू

जनसेवा ही भावना पर खड़ी उतरी भावना बोहरा – सभापति उत्तरा देवी साहू

पंडरिया विधानसभा में कई छोटे बड़े कार्य कर रही जो जनसेवा के कार्य मे सराहनीय है. ऐसे ही एक उदाहरण ग्राम पंचायत कुम्ही का सतनामी मोहल्ला दिलवापारा मे ट्रांसफार्मर जल गया था. वहां के लोग बिजली. पानी के लिए परेशान था. यह समस्या विधायक भावना बोहरा तक पहुंची तत्काल दूसरा दिन नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. जिसमे मोहल्ले से घनश्याम जांगड़े,सुखनंदन भास्कर, प्रमोद बांधकर,मनोज सोनकर,बल्लू डहरिया ने विधायक भावना बोहरा का आभार जताया.