जिले में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हेतु विशेष शिविर का आयोजन 19 जुलाई को

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कक्ष क्रमांक 08, जिला कार्यालय में आयोजित होगा शिविर
खैरागढ़, 16 जुलाई 2025//
जिला परिवहन विभाग राजनांदगांव के द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में HSRP(हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नंबर प्लेट के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि यह शिविर उन दोपहिया एवं हल्के चारपहिया वाहनों के लिए है, जिनका पंजीयन 01 अप्रैल 2019 के पूर्व हुआ है।
यह शिविर दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक, जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के कक्ष क्रमांक 08 में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में भाग लेने वाले वाहन मालिकों को अपने वाहन की पंजीयन प्रमाण-पत्र (RC बुक), आधार कार्ड (जिससे लिंक मोबाईल नंबर हो) तथा मोबाईल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा। HSRP प्लेट के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शिविर स्थल पर समझाई जाएगी।
जिला परिवहन विभाग ने सभी संबंधित वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय व स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।