कवर्धा: जिला कबीरधाम के एसपी श्री शलभ कुमार सिन्हा पंडरिया के ग्राम छिंदीडीह मैं चल रहे बैगा बाल महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

कबीरधाम एसपी पहुंचे बैगा बाल महोत्सव कार्यक्रम मे।
जिला कबीरधाम के एसपी श्री शलभ कुमार सिन्हा पंडरिया के ग्राम छिंदीडीह मैं चल रहे बैगा बाल महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां बैगा समाज के प्रमुख इतवारी राम मछिया एवं आस्था समिति कबीरधाम के प्रमुख दौलत राम कश्यप एवं चंद्रकांत यादव सहित विभिन्न जिलों से से आए हुए बैगा समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
एसपी श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैगा समाज के बच्चों और युवाओं अच्छी शिक्षा और खेल के महत्व को बताया साथ वहां के स्थानीय युवाओं को उन्होंने क्रिकेट किट देने का वादा किया । साथ ही उन्होंने वहां पर लगाया गया पारंपरिक बीज एवं कंदमूल के इस्टाल को भी सराहना किया।
बहादुर सोनी की रिपोर्ट
हर खबर पर नजर , एपी न्यूज