AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
राजधानी रायपुर में समाज की सांस्कृतिक एकता, प्रगति, विकास और गतिविधियों पर एकदिवसीय संगोष्ठी सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सर्वसाहू समाज के संयोजक और जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए।
पं. घनश्याम प्रसाद साहू के संयोजन एवं अशोक कुमार सरजू प्रसाद साहू की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजी. नारायण साहू, प्रो. घनाराम साहू, डॉ. नारायण साहू, यशवंत देवान, हाईकोर्ट अधिवक्ता लवकुश साहू रामलाल गुप्ता, नीलेश यादव, विक्की सिन्हा, किशन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार सुखदेव राम साहू “सरस” ने किया।
विप्लव साहू ने कहा इतिहास बताता है कि मनुष्य का उद्भव और विकास क्रमिक रही, भारत में मनुष्य जातियों, उपजातियों में बंटा। लेकिन सभ्यता के विकास का तकाजा है कि हम सभी मनुष्यों की गरिमा और बराबरी पर रखें। इसलिए लगातार संगोष्ठी सम्मेलन आयोजन हो, प्रत्येक फिरका अपना अहंकार छोड़ें, व्यापार वाणिज्य में भागीदारी बढ़ाएं,
निजी रिश्ता बनाएं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी तरह का पहला आयोजन था जिसमे समाज के सभी वर्गों में व्याप्त विसंगतियों, कुरीतियों और विरोधाभास के वजहों और इन्हें दूर करने के बारे विमर्श किया गया. सभा में सामाजिक एकीकरण के लिए अनेक वक्ताओं ने अपना विचार प्रकट किया। इस अवसर पर अरपा छत्तीसगढ़ मासिक पत्रिका के मां शक्ति दर्शन विशेषांक का लोकार्पण गया।