कवर्धा: उद्यानिकी के छोटे किसानों को तकनीकी खेती से जोड़ा जाएगा – शांकभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल

उद्यानिकी के छोटे किसानों को तकनीकी खेती से जोड़ा जाएगा – शांकभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल
शांकभरी बोर्ड अध्यक्ष ने उद्यानिकी विभाग के काम काज की समीक्षा की
कवर्धा, 25 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के शांकभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में उद्यानिकी विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होने सुराजी ग्राम योजना के तहत बाड़ी विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सुराजी गांव योजना मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्राथमिकता वाली महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना मे बाड़ी विकास को कार्य भी शामिल है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के छोटे-छोटे लघु किसानों को उन्हे शासन की योजनाओं से जोड़कर तकनीकी खेती से जोड़ने के अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि ऐसे किसानों को आर्थिक मदद पहुचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्यानकी फसल को भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना में शामिल किया है। पटेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत उद्यानिकी फसल लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपए राशि इस जाएगी। इस योजना का जिले में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में उद्यानिकी फसल लेने वाले सभी किसानों का रिकार्ड विभाग संधारित करें। उन्होने उद्यानिकी विभाग की इस विशेष बैठक में पटेल समाज जो केवल उद्यानिकी फसल सब्जीय वर्गीय में निर्भर रहते है उसे ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ एवम आत्म निर्भर बनाने पर विशेष ध्यान आकर्षित करने के निर्देश दिए। बैठक में शांकभरी बोर्ड के सदस्य श्री हरि पटेल व अन्य सदस्यगण, उद्यानीकी फसल लेने वाले किसान व उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री आरएन पाडेय व उनके अमले उपस्थित थे।