शासकीय प्राथमिक शाला डबरी में शहीद ए आजम भगतसिंह सिंह जी की जयंती मनाई
शासकीय प्राथमिक शाला डबरी में शहीद ए आजम भगतसिंह सिंह जी की जयंती मनाई
AP न्यूज़ पंडरिया : आज 28 सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला डबरी में शहीद ए आजम भगतसिंह सिंह जी जयंती मनाई गयी.इस अवसर पर शाला के शिक्षक,व बच्चे भारत माता के वीर सपूत भगतसिंह जी के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर नमन किया.कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक श्री होरीलाल गबेल ने सरदार भगतसिंह जी की जीवनगाथा बताते हुए कहा वे ऐसे वीर क्रान्तिकारी थे जिन्होंने कम उम्र में हँसते-हँसते अपना जीवन माँ के चरणों में अर्पित किया. श्री गबेल ने भगतसिंह जी की जीवनगथा बच्चों को बताया.
सरदार भगतसिंह जी कहते थे राष्ट्र के लिए अपना प्राण पुष्प अर्पण करना सौभाग्य की बात है ये हर किसी के भाग्य में नहीं आता .श्री गबेल ने भगतसिंह जी की जेल में हुए घटना को बच्चों बताते हुए कहा जब भगतसिंह जी को फांसी होने वाला था तो उनके माँ उनसे मिलने आया और बेटा को देखकर रो पड़ा तब भगतसिंह ने कहा माँ तुम क्यों रों रही हो? माँ तेरा बेटा कहीं नहीं जा रहा है. मैं भारत माता जो जंजीरों में बँधी है उसे छूड़ाने का प्रयास कर रहा हूं. यदि इस कार्य में मेरा प्राण जायेगा तो हजारों भगतसिंह पैदा होगा माँ. माँ तुम तनिक भी चिंता मत करना मैं फिर से आऊंगा.
उसके बाद शाला में मेरा रंग दे बसंती चोला गीत बच्चों व शिक्षकों ने गाया. शाला परिसर भारत माता की जय व इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री फागुराम साहू जी ने किया.कार्यक्रम में सभी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे.